पंद्रहवें केन्द्रीय वित्त आयोग की टीम 4 मार्च से 7 मार्च तक प्रदेश के दौरे पर

जयपुर। पंद्रहवें केन्द्रीय वित्त आयोग की टीम 4 मार्च से 7 मार्च तक प्रदेश के दौरे पर रहेगी। प्रदेश में वित्त आयोग के दौरे की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को शासन सचिवालय में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दौरे से संबंधित सभी तैयारियों की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वित्त आयोग का दल चार दिनों के दौरान उदयपुर, जयपुर तथा जोधपुर जिलों का दौरा करेगा। उन्होंने अधिकारियों को तीनों जिलों में दल के ठहरने तथा वाहन आदि से संबंधित तैयारियों के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा। आर्य ने बताया कि दल में आयोग के अध्यक्ष श्री एन. के. सिंह के अतिरिक्त आयोग के सदस्य डॉ. अनुप सिंह, डॉ. अशोक लाहिरी और डॉ. रमेश चंद, श्री ए.के. झा तथा आयोग के सचिव श्री अरविन्द मेहता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह दल मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों तथा राज्य के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगा। इसके अतिरिक्त शहरी व ग्रामीण स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उद्योग और वाणिज्य जगत के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगा। बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग,वित्त विभाग, उद्योग विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, पंचायती राज विभाग, कार्मिक विभाग, स्थानीय स्वशासन विभाग, पर्यटन विभाग, स्टेट मोटर गैराज, आबकारी विभाग, विद्युत वितरण निगम आदि विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि वित्त आयोग देश के सभी राज्यों का दौरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगा जिसके आधार पर 2020-2025 के लिए केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी निर्धारित की जायेगी।