भरतपुर में संभाग स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर

योजनाओं की दी जानकारी, मौके पर ही रोजगार योजनाओ में ऋण स्वीकृत
जयपुर। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन में भरतपुर में संभाग स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया। अतिरिक्त निदेशक उद्योग डीसी गुप्ता ने युवाओं से रोजगारपरक योजनाओं से जुडने का आहवान करते हुए परंपरागत उद्योग धंधों से जुडऩे का आग्रह किया है।उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को सरकारी नौकरी की और ताकने की जगह केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए अनुदानित ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाना होगा। अतिरिक्त निदेशक गुप्ता भरतपुर की एक निजी होटल मेें आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केन्द्रों को फेसिलेटर की भूमिका निभानी होगी। उन्होंने नई प्रस्तावित उद्योग नीति के संदर्भ में उद्योग संघों के सुझाव भी प्राप्त किए।महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बाबू लाल मीणा ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना, भामाशाह रोजगार योजना, मुद्रा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और शिविर में ही 47 लाख से अधिक के ऋण स्वीकृत कर 5 लाख से अधिक के ऋण के चैक भी वितरित किए गए। शिविर में धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों ने भी हिस्सा लिया और विभिन्न ऋण योजनाओं की प्रगति जानकारी दी। इस अवसर परअग्रणीजिला प्रबंधक आर.एस चौहान ने बैंकों से ऋण वितरण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुुए ऋणों के संबंध में किसी तरह की समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क करने की सलाह दी। उन्होंने तत्काल कार्यवाही कर निराकरण का विश्वास दिलाया। बृज उद्योग संघ के अध्यक्ष सुरेश गोयल और दिनदयाल सिंघल ने नई उद्योग नीति के संदर्भ में आवश्यक सुझाव दिए