विशाल सिंधी परिचय सम्मेलन 31 मार्च को

जयपुर।राजस्थान गुलाब पाक्षिक समाचार पत्र, जयपुर एवं शहर की प्रमुख सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से एक  परिचय सम्मेलन का आयोजन  31 मार्च 2019 को अग्रवाल फार्म स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर(शीश महल) प्रांगण, जयपुर में सिंधी समाज के युवक व युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रातः 9 से 4 बजे तक किया जायेगा प्रेस सचिव दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में भाग लेने व उपस्थित होने वाली युवतियों को प्रोत्साहन हेतु लीलादेवी मूलचंद चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक स्कूटी, एक एल. ई.डी. एक वाशिंग मशीन, दादा सुंदर ठाकुर की ओर से एक सिलाई मशीन, सुरेश ईनानी की ओर से एक होम थियेटर बतौर लक़्क़ी ड्रा निकाले जाएंगे।अमृत ग्रुप की ओर से प्रत्येक युवती को एक डिनर सेट, लीलादेवी मूलचंद ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक युवती को 1100 रुपये व टेवानी ट्रस्ट की और से प्रत्येक युवती को 1000 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जायेंगे।परिचय सम्मेलन के रजिस्ट्रेशन के फार्म कालिदास मार्ग बनीपार्क स्थित होटल कपीश स्मार्ट, शिव बैग कंपनी, शॉप न. 65 इंदिरा बाजार व महालक्ष्मी चैम्बर्स,112/120, अग्रवाल फार्म से प्राप्त किये जा सकते है। फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गई है कार्यक्रम को सूत्र में पिरोने वाले गिरधारी कृष्णानी तुलसी त्रिलोकानी राजन सरदार शोभा बसंतानी किशोर रोघा दादा सुंदर ठाकुर पार्षद मुकेश लखयानी लालचंद खानवानी आदि गणमान्य लोग रहेंगे।