जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश








गाजियाबाद। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की। बैठक में जिलाधिकारी ने हिण्डन एयरपोर्ट, दिलशाद गार्डन से जैसे हिण्डन एयरफोर्स स्टेशन पर सिविल एयरपोर्ट का निर्माण, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मॉडल इन्टर कालेज (बालिका) लोनी गाजियाबाद, मॉडल इन्टर कालेज (बालक) मुस्तफाबाद, लोनी गाजियाबाद, आसरा आवासीय योजना नन्द ग्राम के अन्तर्गत 180 आवासों का निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

 

इसके अलावा, उन्होंने अमृत योजना के अन्तर्गत नगर में 37120 पेयजल गृह संयोजन तथा 9606 सीवर गृह संयोजन और लोनी में 10500 सीवर गृह संयोजन, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के अन्तर्गत 30 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत में एक-एक आरोग्य केन्द्र के़ निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि वे अपने स्तर से स्क्रीनिंग करें।

 

बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूचना विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों को भी कूड़ा कलेक्शन,  सैनिट्री नैपकिन इत्यादि में जागरूकता लाने व प्रयोग हेतु प्रतिभाग कराने को जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया।  

 

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी से तीनों पेंशन के लाभार्थियों व श्रम विभाग के लाभार्थियों को कार्यक्रम में उपस्थित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र भी एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत अपने लाभार्थी कार्यक्रम में प्रस्तुत करे। 

 

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी अधिकारियों का दायित्व है कि वह सभी सड़कों का भ्रमण कर उन पर तत्काल कार्य पूर्ण करें। उन्होंने  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये कि लोकार्पण स्थल के आस-पास तथा मैट्रो लाईन की साईडों पर सौर्न्दीयकरण के कार्यों को भी तेजी से पूर्ण करें। जहां पर भी पौधे रोपित करने की आवश्यकता हो उन्हें शीघ्रता से लगवाएं।

 

उन्होंने एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लें और विद्युत, प्रदूषण आदि से सम्बन्धित सभी औपचारिकताएं समय से पूर्ण कर लें। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अन्तरविभागीय समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को गति प्रदान करें ताकि समय से कार्य पूर्ण कर दिया जाये। उन्होंने साफ कहा कि यदि किसी भी विभाग के अधिकारी के द्वारा कार्यों में शिथिलता बरती गयी तो वे सख्ती से पेश आएंगी।

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य अभियन्ता जीडीए, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 
 

 


 


 




 




 

Attachments area