मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए दिल्ली मेट्रो का शुभारम्भ
राजधानी के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम की मजलिस पार्क -शिव विहार मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ रणबीर सिंह के अलावा विशेष सीईओ सतनाम सिंह, निर्वाचन अधिकारी चरणजीत सिंह, चुनाव आयोग की स्वीप सलाहकार आरती अग्रवाल और दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। 

 

इस मौके पर डॉ रणबीर सिंह ने कहा कि डीएमआरसी की गुलाबी लाइन पर चलने वाली मजलिस पार्क -शिव विहार मेट्रो रेल पर लगे विज्ञापन न सिर्फ मतदाताओं को 12 मई के मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे बल्कि चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी पर निगरानी रखने के लिए भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि मेट्रो के सभी छह डिब्बों के बाहर आकर्षक विज्ञापन लगाए गए हैं जिनमें चुनाव आयोग का प्रभावशाली हथियार सी-विजिल ऐप का विज्ञापन भी शामिल है। इस ऐप के जरिये किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को डराने -धमकाने, प्रलोभन देने, आचार संहिता का उल्लंघन करने और हिंसा करने वाले लोगों की शिकायत घर बैठे की जा सकेगी। जिसे महज सौ मिनट में निपटाया जाएगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के कोई मतदाता न छूटे अभियान के तहत उत्तर रेलवे और दिल्ली परिवहन निगम के बाद दिल्ली वालों की लोकप्रिय सवारी मेट्रो रेल भी सीईओ के मतदाता जागरुकता अभियान में शामिल हो गई है। 


 

पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए सुगम मतदान केंद्र बनाने में जुटे पूर्वी जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि वाले मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) तैयार किए हैं, जिनका वितरण बृहस्पतिवार को किया जाएगा। इस वितरण कार्यक्रम के साथ ही पूर्वी जिला राष्ट्रीय राजधानी का पहला जिला बन जाएगा जहां दिव्यांगों के पास ब्रेल लिपि वाले वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध होंगे। 

 

 पूर्वी जिला के सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट (इलेक्शन) संदीप दत्ता ने बताया कि इस बाबत जिले में पंजीकृत दृष्टिबाधित मतदाताओं को डीईओ की ओर से कश्मीरी गेट स्थित समारोह स्थल तक आने जाने की सुविधा दी जाएगी।  इस दौरान उन्हें ब्रेल लिपि में तैयार मतदाता पहचान पत्र के साथ विशेष रुप से डिजाइन की गई एक -एक अलार्म घडी भी दी जाएगी। साथ ही एक सिग्नेचर गॉर्ड (दिव्यांग सहायक उपकरण) भी दिया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ, डीईओ और एक्सपेंडिचर आब्जर्वर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।